गुजरात विधानसभा (Gujarat Election) के चुनावी भाषणों में नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। एक-दूसरे पर जमकर हमले किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (UP CM Yogi Adityanath) गुजरात में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इशारों ही इशारों में “नमूना” बताते हुए आतंकवाद का हितैषी कह दिया था। अब आप एक नेता ने सीएम योगी पर हमला बोला है।
आप नेता ने सीएम योगी को ‘दो कौड़ी का आदमी’ कहा
आप नेता विजय फुलारा (Vijay Fulara AAP) ने सीएम योगी को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “योगी आदित्यनाथ दो कौड़ी का आदमी है।” विजय फुलारा के इस ट्वीट पर बड़ी संख्या पर लोगों ने रिएक्शन दिए हैं। @thebhadauriaboy यूजर ने लिखा कि विरोध का हक है आपको, बदजुबानी और बदतमीजी का नहीं। अपने काम से काम रखिए।
भड़के यूजर्स, ऐसे दिया जवाब
@Rpandeylove यूजर ने लिखा कि एक बार सोमनाथ भारती को पूछ लिया होता। @kuma70124718 यूजर ने लिखा कि अभद्र और असंसदीय भाषा का चलन आजकल कुछ ज्यादा ही जोरों पर है। और ये अच्छा संदेश नहीं है। राजनीति अपनी जगह और भाषाई मर्यादा अपनी जगह। @ratnakarrajnish यूजर ने लिखा कि ऐसा कहकर आप खुद के दो कौड़ी का होने का परिचय दे रहे हैं फुलारा जी। जिसको आप दो कौड़ी का बतलाने की भूल कर रहे हैं उन्हें कुछ वर्षों के बाद भारत देश का प्रधानमंत्री बनना है ।
@SatyamRaiBhumi2 यूजर ने लिखा कि एक बार लखनऊ आइए भईया आप, आपको बताते हैं कि दो कौड़ी का मतलब क्या है? कसम से आपकी सात पुस्ते याद रखेंगी। @Imcrazy81869910 यूजर ने लिखा कि कितने अच्छे संस्कार दिए हैं घर वाले, जो एक संत और दूसरे सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले प्रदेश का मुख्यमंत्री है, उन्हें दो कौड़ी का बोल रहे हो? @AshutoshDaga2 यूजर ने लिखा कि किसी व्यक्ति की विचारधारा से मतभेद करना अधिकार है पर किसी के बारे में ऐसा विचार रखना पूर्वाग्रह और हिंदू विरोधी मानसिकता है।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये जो नमूना दिल्ली से आया ना, यह आतंकवादियों के सच्चे हितैषी हैं। इस पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना।