मनीष सिसोदिया सीबीआई की हिरासत में हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने होली ना खेलने का ऐलान किया और 7 घंटे तक ध्यान करने की बात कही हैं। इसी बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी मनीष सिसोदिया की पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया और लिखा कि उनके बिना सब सूना लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने किया ट्वीट
सौरभ भारद्वाज ने पिछले होली की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि हर वर्ष मनीष जी के घर खूब धूम धाम से होली मनाई जाती थी। इस बार उनके बिना सब सूना है। तस्वीर में मनीष सिसोदिया रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@forkin_sanity यूजर ने लिखा कि तिहाड़ में जाकर खेल लो, वहां और भी लोग मिल जायेंगे। उमेश जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि आप के यहां होगा सुना मगर पूरी दिल्ली रंगोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मना रही है। हर गली हर मोहल्ला रंगीन है। चारो तरफ गानों पर थिरक रहे हैं दिल्ली वासी। @Varun0122 यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि भंग धतूरे का अरेंजमेंट सिसोदिया जी ही करते थे, अब वो जेल में हैं तो दिक्कत तो होगी ही..बुरा ना मानो होली है।
@imjhatka यूजर ने लिखा कि बिलकुल बुरा लग रहा होगा लेकिन घोटाला करने से पहले ये सब सोचना चाहिए था ना? एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसलिए बोलाते हैं कम खाओ, गम खाओ। झूठ मत बोलो लालची मत बनो, तो आदमी का जीवन निर्वाह शांति से हमेशा होता रहता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपकी भावनाओं का आदर है, इसलिए आदमी को अपने कर्म अच्छे रखने चाहिए।
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में अच्छी शिक्षा व इलाज का इंतजाम किया। दूसरी तरफ जबकि पीएम नरेंद्र मोदी देश को लूटने वालों के साथ हैं। अच्छी शिक्षा व इलाज देने वाले जेल में हैं।