शिवराज की फोटो शेयर कर AAP नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज, जवाब में सामने आई ये फोटो
आम आदमी पार्टी (एएपी) नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है।

आम आदमी पार्टी (एएपी) नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़क पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। जिसपर संजय सिंह ने लिखा, ‘सड़क की सफाई के बाद वंदेमातरम् लगाते हैं भाजपाई, मोदी जी पहले अपने सीएम शिवराज चौहान को तो शिक्षित कीजिए, ये कैसे लगाएंगे वंदेमातरम्।’ दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 सिंतबर) शिकागो में स्वामी विवेकानंद के संबोधन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब वंदे मातरम कहते हैं, तब भारत भक्ति का भाव जागृत होता है। पान खाकर इधर-उधर थूकने वालों और कूड़ा कचरा फेंकने वालों को फटकार लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में ‘‘वंदे मातरम’’ कहने का सबसे पहला हक सफाई कार्य करने वालों को है।
हालांकि अब ये सीएम शिवराज की तस्वीर शेयर कर आप नेता ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। वहीं संजय सिंह के ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूजर्स ने उनके खिलाफ भी ट्वीट किए हैं। शीला सिंह लिखती हैं, ‘भाजपा के लिए 100 खून माफ हैं। जिनके बनाए नियम कानून पूरे देश में लागू होते हैं पर इनकी पार्टी मेंबर्स पर नहीं।’ मुहम्मद चांद खान लिखते हैं, ‘सर ये दूसरे को ज्ञान बाटते जबकि गन्दगी यही करते है।’ जबकि एक यूजर इसे फॉटोशॉप कहते हैं। सतीश राजपूत लिखते हैं, ‘तुम लोगो को सास की तरह मोदी को कोसने के लिए नही दिल्ली के लिए चुना है।’ एक यूजर्स मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर शेयर कर संजय सिंह से सवाल पूछते हैं।
विक्की लिखते हैं, ‘उल्टी हो रही है इनके… वैसे झाड़ू तो आप के पास है… पहुंच जाते झाड़ू ले कर… यहां ट्विटर पे कचरा मत फैलाइये…।’ सुनील चौधरी लिखते हैं, ‘ कल जब आपको कभी उल्टी लगी तो जेब में ही करना,,,मुझे उम्मीद है की आप साफ सफाई पर जरूर ध्यान देंगे।’ मुहम्मद चांद खान लिखते हैं, ‘सर बीजेपी के गन्दी गाली गलौज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है।’
सड़क की सफ़ाई के बाद वन्देमातरम् लगाते हैं भाजपाई मोदी जी पहले अपने CM शिवराज चौहान को तो शिक्षित कीजिये,ये कैसे लगायेंगे वन्देमातरम्? pic.twitter.com/YwjQr9XEnO
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2017
भाजपा के लिए 100 खून माफ हैं। जिनके बनाये नियम कानून पूरे देश में लागू होते हैं पर इनकी पार्टी मेंबर्स पर नहीं।
— शीला सिंह (@SheelaSinghJi) September 11, 2017
सर ये दूसरे को ज्ञान बाटते जबकि गन्दगी यही करते है
— Muhammad Chand Khan (@chand78618) September 11, 2017
तुम लोगो को सास की तरह मोदी को कोसने के लिए नही दिल्ली के लिए चुना है
— Dr. Satish Rajput (@satishmewdarajp) September 11, 2017
उल्टी हो रही है इनके… वैसे झाड़ू तो आप के पास है… पहुंच जाते झाड़ू ले कर… यहां ट्विटर पे कचरा मत फैलाइये…
— विक्की (@devtimes) September 11, 2017
वाह मोटे, थूक को क्या लाइन से खींचा है तेरे कैमरे ने,
— Arun (@devsteels46) September 11, 2017
@sardanarohit @sambitswaraj कल जब आपको कभी उल्टी लगी तो जेब में ही करना,,,मुझे उम्मीद है की आप साफ सफाई पर जरूर ध्यान देंगे
— Sunil choudhary (@sunilgujjar21) September 11, 2017
सर बीजेपी के गन्दी गाली गलौज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है
— Muhammad Chand Khan (@chand78618) September 11, 2017
क्यों वे दोगले ये क्या है ?? pic.twitter.com/UKCptkd3li
— Jayant kumar (@JayantBegusarai) September 11, 2017
मोटे ये तेरे नाजायज बाप क्या कर रहे हैं pic.twitter.com/wkTkIbC5rU
— Arun (@devsteels46) September 11, 2017
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App