रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य रोज एक ट्वीट कर विरोधियों पर हमला करते हैं और पिछड़े, ओबीसी के हक की लड़ाई की बात करते हैं। इसी बीच अब आप विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan, AAP) ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी बेटी को तो समझा नहीं पा रहे हैं, उल्टा लोगों को भड़का रहे हैं।
आप विधायक का स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला
आप विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट कर कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी BJP से सांसद है। ये अपनी बेटी को BJP के खिलाफ समझा नहीं पाए, लेकिन पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को फाड़कर कर आम जनता को उकसा कर राजनीति कर रहे हैं। ये भाजपा के एजेंट हैं। UP विधानसभा चुनाव से पहले ये भाजपा इसलिए छोड़ दिए क्योंकि भाजपा ने इनके लोगों को टिकट नहीं दिया था।
“स्वामी प्रसाद मौर्य फिर बीजेपी में जायेंगे”
आप विधायक ने आगे लिखा कि जब देश में हिंदू–मुस्लिम जैसे मुद्दे हावी हैं तब ये दूसरे धर्म का मुद्दा लेकर घुस गए। इनका खुद का पेट भरा हुआ है, आपको उकसा कर राजनीति करना चाह रहे हैं। मुद्दे से ना भटकें। रोजगार, शिक्षा,स्वास्थ्य को मुद्दा बनाए रखे। इनकी क्या? ये फिर कल BJP में जायेंगे।
आप नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@azeemali3119 यूजर ने लिखा कि इन लोगों का क्या है, ये लोग तो नफरत भरे भाषण देकर और बड़े पद पर विराजमान हो जाएंगे, कटना मरना तो आम जनता का काम है। @KuntalAmin यूजर ने लिखा कि अब भाजपा का कौन एजेंट है और कौन नहीं, ये तो आम आदमी पार्टी से ज्यादा किसको पता होगा? @azeemali3119 यूजर ने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता मझे हुए खिलाड़ी हैं। विधायक, सांसद, मंत्री, सब रह चुके हैं लेकिन आज तक वोटर्स को नहीं पता कि इन्होंने क्या काम करवाया है?
@saashih1987 यूजर ने लिखा कि आपकी पार्टी का CM पद का उम्मीदवार उत्तराखंड में क्यों BJP में जाकर शामिल हो गए? वो किसके छोड़े हुए एजेंट हैं और गुजरात में जो शामिल हुए वो किसके एजेंट हैं? एक यूजर ने लिखा कि बालियान जी आप दिल्ली में मौलानाओं को सैलरी दे रहे हैं, आप किस धर्म की राजनीति करते हैं ये भी सबको पता है।