गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने चुनाव आयोग (Election Commission) और बीजेपी (BJP) पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बीजेपी पर वोटिंग स्लो करने का आरोप लगाया। जिस पर एंकर अमन चोपड़ा (Anchor Aman Chopra) ने चुटकी ली। वहीं आम सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कई तरह के कमेंट किया।
गोपाल इटालिया ने लगाए ऐसे आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने लिखा,”कतारगाम विधानसभा सीट पर जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है। चुनाव आयोग इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव में ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यों करवाते हो?” आप नेता के इसी ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनकी खिंचाई की है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने चुनाव आयोग से इस मसले पर ध्यान देने को कहा है।
एंकर ने ली चुटकी
आप नेता के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए एंकर अमन चोपड़ा ने लिखा कि रुझान आने शुरू हो गए हैं। एंकर अमन चोपड़ा के इस कमेंट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। यूज़र्स का कहना है कि किसी राजनीतिक पार्टी पर पत्रकार द्वारा ऐसे कमेंट नहीं किये जाने चाहिए।
आप नेता के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन
@VChimanbhai नाम के एक यूज़र ने लिखा,”चुनाव आयोग से अपील है कि कतारगाम में रात 12 बजे तक मतदान शुरू रखिए। हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर डालने का मौका नहीं मिलना चाहिए।” @MojawatHemant नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – जब कोई परिणाम से पहले ही हार स्वीकार कर ले तो ऐसे ही आरोप लगाने लगता है। यह एक छद्म मानसिकता होती है। @ManjeetJiBack नाम के यूज़र द्वारा कमेंट किया गया – हारने के बहाने अभी से ढूंढने की बधाई। चुनाव लड़ते ही क्यों हो, पैसा फूंकते ही क्यों हो, जब चुनाव में यही सब आरोप लगाने हैं। हमेशा इल्जाम लगाते हो, कोर्ट क्यों नही जाते।
@VImvinit007 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – रोना चालू हो गया जी मुख्यमंत्री साहब का। @iAjaySengar नाम के एक यूज़र ने लिखा कि भाई, रुक जाओ। इतनी जल्दी नतीजे क्यों दे रहे हो? जानकारी के लिए बता दें गोपाल इटालिया आम आदमी पार्टी के गुजरात ईकाई के अध्यक्ष और कतरगाम से उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं।