scorecardresearch

मोदी हटाओ, देश बचाओ- AAP ने लगाए ऐसे पोस्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सोशल मीडिया भड़के आप नेता

पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में लगे पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।

AAP Poster| AAP Poster Modi| AAP Poster Jansatta|
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कई जगह यह पोस्टर लगाए (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कई तरह के पोस्टर लगाए। इन पोस्टर्स में आप की ओर से लिखा गया कि मोदी हटाओ, देश बचाओ। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाते हुए कई तरह के सवाल उठाये।

दिल्ली में लगाए गए पोस्टर

दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में “मोदी हटाओ देश बचाओ” वाले नारे के साथ कई पोस्टर लगे थे। इसके साथ पुलिस की ओर से बताया गया कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकली एक वैन में पीएम के खिलाफ बने पोस्टर रखे गए थे। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टर्स सीज किए गए और गिरफ्तरी की। अब तक इस मसले में 100 से अधिक लोगों पर एफआईआर भी कर दी गयी है।

सोशल मीडिया पर भड़के आप नेता

आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि PM Modi, इस पर कितनी F.I.R. करवाओगे? अब तो हर कोने से आवाज़ आ रही है कि मोदी हटाओ, देश बचाओ। खुद को “56 इंच” बताने वाला 56 inch के “Poster” से डर गया।

आप सांसद संजय सिंह ने इस मसले पर कहा, ‘मोदी सरकार तानाशाही के चरम पर है। ये वो पोस्टर है जिस पर 100 FIR हो गई। हद हो गई।’ आप नेता संजीव झा ने लिखा कि क्यों आपके पैरो तले जमींन खिसक गयी एक पोस्टर की वजह से? इतना क्या डरना मोदीजी?

आप नेता विनय मिश्रा ने कमेंट किया कि तुम एक को जेल में डालोगे, पीछे से 100 और आएंगे। इतिहास गवाह है.. जिसने भी जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश की है, उसे जनता ने खुद हटा दिया है। आप नेता गुलाब सिंह यादव ने कहा- एक पोस्टर से डर जाने वाले पीएम हमको नहीं चाहिए।

आप नेता दुर्गेश पाठक ने सवाल किया कि इतनी कुर्बानियों से मिली आज़ादी के बाद देश फिर से, तानाशाही का शिकार बन गया है। क्या जो बीजेपी को नापसंद करता है, उसको भाजपा वाले इस देश में अब रहने भी देंगे?

कांग्रेस और सपा ने किया ऐसा ट्ववीट

कांग्रेस और सपा नेता आईपी सिंह भी मोदी हटाओ, देश बचाओ जैसे हैशटैग का समर्थन किया। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि , ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ ये आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। पोस्टर लगाने की वजह से कई लोग गिरफ्तार हैं. कृपया ऐसे पोस्टर न लगाएं। जनहित में जारी।’ इसके साथ पोस्टर भी शेयर किये गया है।

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा- बीजेपी को 22 करोड़ वोट मिले थे। 44 करोड़ वोटरों तक यह पोस्टर पहुंचाना है। यूपी खाली करो। अपने घर गुजरात प्रस्थान करो। मोदी भगाओ यूपी बचाओ।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 14:21 IST
अपडेट