पठान फिल्म (Pathaan) के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त मुहीम चलाई गई, लोगों से फिल्म ना देखने की अपील की गई लेकिन पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी कमाई करके साबित कर दिया है कि इस फिल्म पर बहिष्कार का कोई असर नहीं पड़ा हैं। उल्टा इस फिल्म ने काफी समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को अच्छी ओपनिंग दी है। इसी बीच पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने ट्वीट कर कहा कि मैं फिल्म देख रहा हूं, ईमानदारी से रिव्यू दूंगा।
सुधीर चौधरी ने किया ट्वीट
पठान फिल्म को लेकर मचे विवाद के बीच पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary, Journalist) ने ट्वीट किया, “पठान फिल्म देख रहा हूं, थियेटर से मेरे ईमानदार रिव्यू और फीडबैक के लिए प्रतीक्षा करें।” सुधीर चौधरी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@bhagatram2020 यूजर ने लिखा कि फिलम ढाई घंटे की है, आपको 5 घंटे हो गए थिएटर में। दोबारा देखने घुस गये क्या? @sunilbutolia यूजर ने लिखा कि बस इसी सोच के कारण तो विरोध विफल हो गया। @nakulvibhor यूजर ने लिखा कि कितनी देर हो गई, रिव्यू दीजिये.. कही ऐसा तो नहीं कि दोबारा देख रहे हैं? @Radhemahwa यूजर ने लिखा कि Boycott वाले सबसे पहले देखने मे आगे है।
@sudhirsah123 यूजर ने लिखा कि सुधीर जी, भारतीय खुफिया एजेंसी को गद्दार, भारतीय सेना को विलेन दिखाने वाली फिल्म को सुपर डुपर हिट होने का झूठा प्रचार कर रहे हो, ये देश के लिए ठीक नहीं है। @Arifsheikh_ind यूजर ने लिखा कि Review तो बहाना है, असल में फिल्म देखने जाना है। @smrk28 यूजर ने लिखा कि ऑनेस्ट लिखना जरूरी था क्या…लोग भरोसा नही करते क्या?
बता दें कि पठान फिल्म (Pathaan Film Collection) रिलीज के चौथे दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान ने 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में पठान ने सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसमें से 55 करोड़ सिर्फ हिंदी वर्जन से आए।