कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कई कांग्रेस नेताओं के नाम पर चर्चा जारी है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि वह जल्द ही नामांकन की तारीख का ऐलान करेंगे। इस मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के एक ट्वीट से इनकी पूरी सरकार हरकत में आ जाती है।
एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछे ऐसे सवाल
‘आज तक न्यूज़’ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में चल रही चर्चा के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा, ‘राहुल गांधी की इस वक्त क्या भूमिका है? बीजेपी के बड़े नेताओं और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो वह बहुत पीछे दिखाई देते हैं?’ जिसके जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी 280 कैरेक्टर का एक ट्वीट करते हैं तो पूरी की पूरी सरकार जाती है।
सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी पर किया कटाक्ष
सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग आकर झूठ बोलने लगते हैं, वह ड्रामा क्वीन बन चुकी है और उनका अक्सर ही पकड़ा जाने लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेत्री ने कहा, ‘वह राहुल गांधी की टी – शर्ट देखने लगते हैं और भूल जाते हैं कि देश में क्या चल रहा है।’
संबित पात्रा पर भी बरसीं कांग्रेस नेत्री
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा हाल में ही राहुल गांधी के साथ हिजाब पहने जाती एक बच्ची की तस्वीर शेयर की थी। जिसे उन्होंने तुष्टीकरण बताया था। संबित पात्रा के ट्वीट को दिखाते हुए कहा, ‘लड़की की वेशभूषा दिखाकर संबित पात्रा ने बता दिया कि वह लड़की मुसलमान हैं और राहुल गांधी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। एक 5 साल की बच्ची में अगर आपको धर्म और नफरत नजर आती है तो भारत जोड़ने की आवश्यकता है।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस नेता प्रशांत प्रताप द्वारा इस वीडियो पर लिखा गया कि भाजपा के प्रवक्ता तो स्पीचलेस हो गए। अनुभव त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया – जो लोग समझना चाहते हैं कि भारत जोड़ने की आवश्यकता क्यों है, उन्हें ऐसा वीडियो देखना चाहिए। अंकुश मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर राहुल गांधी के ट्वीट से सरकार हिल जाती है तो जनता उन्हें वोट क्यों नहीं देती। मौसमी शर्मा नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह इस शताब्दी का सबसे बड़ा जोक है।’