प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बुधवार (8 फरवरी 2023) को विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच एंकर सुधीर चौधरी ने हाल में ही रीलीज हुई शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ की तुलना पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से करते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट करते हैं।
सुधीर चौधरी ने किया ऐसा ट्ववीट
एंकर सुधीर चौधरी ने अपने शो का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा,”पीएम मोदी का भाषण उतना ही शानदार था, जितना बॉक्स ऑफिस पर पठान फिल्म में ने कमाल किया है। जिस तरह से शाहरुख़ खान ने फिल्म के जरिये बॉयकॉट पठान करने वालों को जवाब दिया है, ठीक उसी तरह पीएम मोदी ने भी विपक्ष के बॉयकॉट के गैंग को चुन-चुनकर जवाब दिया है।”
इसके साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह पठान ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की है, वैसे पीएम मोदी का भाषण करोड़ों लोगों की वोट खींचने की क्षमता रखता है। जैसे शाहरुख़ खान ने अपने खिलाफ होने वाले दुष्प्रचार को ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया, उसी तरह मोदी ने अपने खिलाफ होने वाले दुष्प्रचार को ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया है। उनके खिलाफ जितने भी नकारत्मक प्रचार किये जाते हैं, वह उतने ही तेजी से उभर कर सामने आते हैं।
इस वीडियो के साथ एंकर ने लिखा,”प्रधानमंत्री मोदी का ये भाषण पोलिंग बूथ पर वैसा ही साबित होगा जैसा पठान फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन।” इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी पूँजी है उनकी ईमानदार छवि। विपक्ष ने बहुत कोशिश की लेकिन उस छवि पर खरोंच तक नहीं आयी।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@chandanjnu नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”भाजपाई बायकॉट गैंग वैसे जैसे ‘पठान’ से पिटा है वैसे ही अडानी गैंग भी बूथ पर पिटेगा। 9 सालों के झूठ और लूट के स्तम्भ को जनता पस्त करेगी।” @niiravmodi नाम के एक यूजर ने लिखा लेकिन भक्तों के हिसाब से तो पठान फ्लॉप है तो भक्तों के हिसाब से मोदी का भाषण भी फ्लॉप ही साबित होगा। @MalviyaHemendra नाम के एक यूजर ने भाषण के दौरान पानी पीते पीएम मोदी की फोटो के साथ लिखा – कड़े सवालों से अक्सर लोग नर्वस हो ही जाते हैं, खासकर तब जब व्यक्ति खुद अपराध बोध से ग्रस्त हो… फिर वो बातों को इधर उधर टालता है, वर्तमान पर पूछो तो भूतकाल में चला जाता हैं।