प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो जाने के बाद 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसी विषय पर रिपोर्टिंग कर रहीं आज तक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप (Anchor Anjana om Kashyap) ने कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक सवाल किया। जिस पर कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए जवाब दिया। इस सवाल – जवाब का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है।
एंकर ने पूछा ऐसा सवाल
एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को दिखाते हुए सवाल किया, ” पीएम नरेंद्र मोदी का जो गुजरात कनेक्ट है, उस पर आंखें बंद कर लेने से कनेक्ट खत्म नहीं हो जाएगा?” इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने एंकर पर कटाक्ष कर कहा कि आपकी खुशी देखकर मुझे कोई ताज्जुब नहीं हो रहा है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि एक दिन अगर आप भारत जोड़ों यात्रा में चली जाएंगी तो आपको इससे ज्यादा खुशी होगी। जिसके बाद एंकर की ओर से शो खत्म किए जाने की बात करते हुए कहा गया कि हम पीएम नरेंद्र मोदी की लगातार कवरेज दिखा रहे हैं। आप सब का इस कार्यक्रम में जुड़े रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। वहीं देखा गया कि कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता कह रहे हैं कि वह एंकर द्वारा किए गए सवाल का पूरा जवाब तो दे लें।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने एंकर पर कटाक्ष करते हुए कमेंट किया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेसी बौखला गए हैं इसलिए इस तरह के हमले कर रही है।
यहां पर बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी किया जा रहा रोड शो कम से कम 15 विधानसभा को कवर करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान 1 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक खत्म हो गया है।