Xiaomi Mi Audio products : भारत में शाओमी कंपनी Mi ऑडियो के तहत नए प्रोडक्ट रेंज लॉन्च करने तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 22 फरवरी की तारीख तय की है। दरअसल, कंपनी ने एक ट्वीट करके बताया है कि 22 फरवरी को वह Mi Audio की नई रेंज से पर्दा उठाएगी। इसमें नए वायरलेस इयरबड्स और वायरलेस स्पीकर्स लॉन्च हो सकते हैं। बताते चलें कि कंपनी गूगल असिस्टेंट के साथ मिलकर पहला स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर चुकी है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जारी टीजर में ग्राफिक्स दिखाया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि शाओमी एक वायरलेस स्पीकर और वायरलेस इयरफोन को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च की तारीख और समय के अलावा फिलहाल आगामी प्रोडक्ट रेंज के बारे में अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Also Read: अमेजन प्राइम मेंबरशिप आधे दामों में पाएं
शाओमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। इसमें एक एनिमेटेड ग्राफिक्स है जो Wireless Speaker और Wireless Earphones के लॉन्च होने संकेत देता है। नए Mi Products भारत में 22 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे।
एक अनुमान के मुताबिक, Xiaomi द्वारा पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किए Mi Portable Bluetooth Speaker (16 वॉट) को अपकमिंग इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। इस स्पीकर को IPX7 रेटिंग दी गई है। साथ ही यह स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। यह मल्टी-ड्राइवर सेटअप से लैस है जो 16 वॉट साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इयरफोन पूरी तरह से नया या फिर मेड इन इंडिया मॉडल हो सकता है और ग्राफिक को देखने से ऐसा लगता है कि यह ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट हो सकते हैं।
Also Read: जियो फाइबर का ये है सबसे सस्ता प्लान
Xiaomi पहले ही बता चुकी है कि कंपनी मार्च के शुरुआत में Redmi Note 10 series को लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत रेडमी Redmi Note 10 और Note 10 Pro को लॉन्च किया जा सकता है।