Xiaomi Republic Day Sale 2023 discount offers: Republic Day से पहले देशभर में ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर आकर्षक ऑफर और सेल शुरू हो गई है। शाओमी भी रिपब्लिक डे सेल के मौके पर सेल का आयोजन कर रही है। Xiaomi Republic Day Sale 2023 की शुरुआत 16 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। यह सेल 20 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में Xiaomi और Redmi के कई प्रॉडक्ट्स जैस स्मार्टफोन, स्मार्ट TV, IoT डिवाइस आदि पर छूट मिल रही है। इसके अलावा पांच दिन तक चलने वाली सेल के दौरान Mi Store ऐप पर एक्सक्लूसिव तौर पर कई ऐक्टिविटी भी चल रही हैं जिनके तहत बड़ा फायदा उठाया जा सकता है।
Xiaomi Republic Day Sale: Best Deals
Redmi 10
Redmi 10 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को आमतौर पर 10,999 रुपये में बेचा जाता है। लेकिन शाओमी की रिपब्लिक डे सेल में इस फोन को 8,099 रुपये में लिया जा सकता है।
Redmi K50i
रेडमी के50i स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को सेल में 20,999 रुपये में लिया जा सकता है। आमतौर पर यह फोन 25,999 रुपये में मिलता है।
Xiaomi 12 Pro
शाओमी 12 प्रो को रिपब्लिक डे सेल में 62,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन सेल में फिलहाल इसे 44,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Xiaomi Smart TV 5A 32
अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। शाओमी स्मार्ट टीवी 5ए 32 इंच को रिपब्लिक डे सेल में 9,899 रुपये में लिया जा सकता है। आमतौर पर इस टीवी को 13,999 रुपये में बेचा जाता है।
Xiaomi Smart TV X43
शाओमी के 43 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी का रेगुलर प्राइस 28,999 रुपये है। सेल में इस टीवी को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi Smart TV 32 HD Ready
रेडमी स्मार्ट टीवी 32 इंच एचडी रेडी को रिपब्लिक डे सेल में 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी को 13,999 रुपये में आमतौर पर बेचा जाता है।
Xiaomi Pad 5
शाओमी पैड 5 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 24,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस टैबलेट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Redmi Pad
रेडमी पैड के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस रेडमी पैड को 13,499 रुपये 13,499 रुपये में सेल में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Smart Air Fryer (3.5L)
शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर 3.5 लीटर को शाओमी रिपब्लिक डे सेल में 6,299 रुपये में लिया जा सकता है। इस एयर फ्रायर का दाम 8,999 रुपये है।
Xiaomi Smart Band Pro
शाओमी स्मार्ट बैंड प्रो को 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फिटनेस बैंड को 1,499 रुपये में रिपब्लिक डे सेल में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi Notebook Pro 120G
शाओमी नोटबुक प्रो 120G को आमतौर पर 76,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। सेल में इस नोटबुक को 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
शाओमी के इन प्रॉडक्ट पर मिल रहे डिस्काउंट के अलावा ग्राहक बैंक ऑफर्स का फायदा भी ले सकते हैं। ICICI बैंक के साथ ग्राहक 3,000 रुपये तक और 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। पांच दिन तक चलने वाली सेल के दौरान Mi Store ऐप पर ग्राहक हर दिन दोपहर में 12 बजे चुनिंदा डिवाइस पर ऑफर्स पा सकते हैं। इसके अलावा हर दिन दोपहर 3 बजे फ्लैश डील का फायदा भी ले सकते हैं। Play & Win के जरिए यूजर्स कुछ शाओमी प्रोडक्ट जैसे Redmi Note 12 Pro, Redmi Smart TV 32 इंच जीत सकते हैं। इस सेल में Exchange Hour के तहत मी एक्सचेंज के साथ स्मार्टफोन पर अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।