Xiaomi Redmi 12C को बिना कोई इवेंट, चुपचाप बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी पिछले कई दिनों से इस बजट फोन के टीजर जारी कर रही है। अब रेडमी 12सी को इंडोनेशिया में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि यह फोन दिसंबर 2022 से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जल्द ही फोन को भारतीय मार्केट में भी लाया जा सकता है। रेडमी 12सी 128 जीबी तक स्टोरेज, 4 जीबी तक रैम ऑप्शन के साथ आता है।
Redmi 12C Price
रेडमी 12सी स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन को ग्रेफाइट ग्रे और ओशियन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 10 मार्च से इंडोनेशिया में शुरू होगी।
3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत IDR 1,399,000 (करीब 7,500 रुपये), 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत IDR 1,599,000 (करीब 8,500 रुपये) और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत IDR 1,799,000 (9,500 रुपये) है।
Redmi 12C Specifications
रेडमी 12सी एक बजट स्मार्टफोन है और इसमें कीमत के लिहाज से दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। Redmi 12C में 6.71 इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है जिस पर वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। डिस्प्ले एचडी+ (1,650 x 720 पिक्सल) स्क्रीन रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 है। फोन की डिस्प्ले रीडिंग मोड (Reading Mode) फीचर के साथ आती है।
Redmi 12C स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm पर बेस्ड है। चिपसेट में 3 व 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी, 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो रेडमी 12सी में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर QVGA लेंस भी हो जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन से 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
रेडमी 12सी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI Create अनलॉक फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।