Xiaomi ने पिछले महीने भारत में अपना पहला OLED टेलिविजन Xiaomi OLED Vision TV लॉन्च किया था। शाओमी ओलेड विजन टीवी की बिक्री गुरुवार से देशभर में शुरू होगी। शाओमी विजन टीवी देश में स्मार्ट टीवी सेगमेंट का ऐसा प्रोडक्ट है जिससे कंपनी को बहुत उम्मीद हैं। इस टीवी में 55 इंच की स्क्रीन दी गई है और ओलेड डिस्प्ले 4K रेजॉल्यूशन ऑफर करती है। इसके अलावा शाओमी के इस टीवी में 3 जीबी रैम, 30W स्पीकर आउटपुट और क्वाड-कोर प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi OLED Vision TV Price
शाओमी विजन टीवी की कीमत भारत में 89,999 रुपये है। यह टीवी गुरुवार दोपहर 12 बजे से Mi Store, Flipkart, Amazon, Mi Homes और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। शाओमी के इस फोन को HDFC कार्ड के जरिए खरीदने पर 6 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। शाओमी के इस प्रोडक्ट पर कंपनी 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
Xiaomi OLED Vision TV Specifications
शाओमी विजन टीवी में 55 इंच स्क्रीन दी गई है और इसमें 4K (3840 × 2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन दिया गया है। शाओमी के इस टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल और 10-बिट डिस्प्ले पैनल मिलता है। शाओमी विजन टीवी, डॉल्बी विजन IQ, Imax एन्हेन्स्ड, HDR10+ और HLG जैसे फीचर्स सपॉर्ट करता है।
शाओमी विजन टीवी में 8 स्पीकर दिए गए हैं जिनसे 30W ऑडियो आउटपुट मिलता है। इनमें 4 पैसिव और 4 ऐक्टिव ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये स्पीकर्स डॉल्ब एटमस और DTS-X ऑडियो सपॉर्ट करते हैं। शाओमी विजन टीवी में क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए73 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G52 MC1 GPU दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी का यह स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 11 बेस्ड पैचवॉल 4.0 के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए शाओमी विजन टीवी में 2.4GHz/5Ghz वाई-फाई 6 802.11एएक्स और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दि एगए हैं। पोर्ट्स की बात करें तो शाओमी के इस पहले ओलेड टीवी में 2 यूएसबी पोर्ट, 3 HDMI 2.1 पोर्ट, ईथरनेट, ऑप्टिकल, AV और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।