Xiaomi Mi 10 सीरीज में होगा एक और दमदार फोन लॉन्च, जान लें फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ( Xiaomi) अपनी लोकप्रिय सीरीज मी 10 (Mi 10) के तहत एक और फोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 870 का इस्तेमाल हो सकता है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ( Xiaomi) अपनी लोकप्रिय सीरीज मी 10 (Mi 10) के तहत एक और फोन लॉन्च कर सकती है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 870 का इस्तेमाल हो सकता है। हाल ही में एक जानकारी मिली थी कि इस स्नैपड्रैगन 870 में 5जी सपोर्ट भी दिया जा सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट से लैस होगा।
Xiaomi Mi 10 सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi Mi 10, Xiaomi Mi 10 Pro 5G, Xiaomi Mi 10 Ultra 5G, Xiaomi Mi 10T 5G जैसे फोन को लॉन्च कर चुकी है। इतना ही नहीं कपनी ने हाल ही में चीन में मी 11 5G को भी लॉन्च किया था। हाल ही में सामने आए एक लीक्स में बताया है कि शाओमी मी 10 सीरीज के तहत आने वाला नया फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसकी कीमत 3,500 चीनी युआन (लगभग40 हजार रुपये) हो सकती है।
शाओमी मी10 सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि मी 10 सीरीज के फोन यहां भी खूब पसंद किए गए हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Xiaomi Mi 10 5G स्पेसिफिकेशन
शाओमी के मी10 5G में 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 90हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड सेंसर और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं,जिनमें एक मैक्रो लेंस है और दूसरा डेप्थ सेंसर है। कंपनी ने इसमें 4780 एमएएच की बैटरी दी है, जो 30 वाट के चार्जर के साथ आता है।