Xiaomi 13 Pro First Sale: शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन को पहली बार भारत में आज (6 मार्च 2023) अर्ली एक्सेस सेल (Early Access Sale) के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को हाल ही में भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। शाओमी 13 प्रो को बनाने के लिए कंपनी Leica के साथ पार्टनरशिप की है और यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 2K AMOLED डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें Xiaomi 13 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Xiaomi 13 Pro Price in India
शाओमी 13 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,999 रुपये है। अर्ली एक्सेस सेल के तहत ग्राहक इस फोन को ICICI क्रेडिट व क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 10,000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए क्रेडिट और क्रेडिट EMI कार्ड के जरिए फोन पर 8,000 रुपये इंस्टेंट छूट मिलेगी। शाओमी 13 प्रो के शुरुआती कुछ ग्राहकों को एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज़ बॉक्स भी कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।
रेडमी और शाओमी के स्मार्टफोन को खरीदने पर 12,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं दूसरे ब्रैंड के फोन के बदले 8000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। शाओमी 13 प्रो को mi.com, Mi Homes और Mi Studios पर एक्सक्लूसिव तौर पर 6 मार्च दोपहर 12 बजे खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Xiaomi 13 Pro को सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi 13 Pro Specifications
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन में 6.73 इंच LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 3200 × 1440 पिक्सल, पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले पैनल Dolby Vision और HDR10+ कॉन्टेन्ट सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट शाओमी फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है और TSMC’s 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मिलता है। हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। शाओमी 13 प्रो ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। शाओमी के इस फोन में तीन ऐंड्रॉयड वर्जन और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया गया है।
Xiaomi 13 Pro में जाना-मानी कैमरा मेकर Leica की पार्टनरशिप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। शाओमी के फोन में 1-इंच सेंसर साइज़, अपर्चर एफ/1.9 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। इसके अलावा फोन में OIS, 75mm पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा भी है।
शाओमी 13 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 4820mAh की बैटरी और 120W HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन डॉल्बी एटमस ऑडियो और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स सेटअप दिया गया है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन का वज़न 229 ग्राम और डाइमेंशन 162.9 × 74.6 × 8.38mm है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।