Xiaomi 13 Launch Date: पिछले कई महीनों से लगातार Xiaomi 13 Series को लेकर लीक और खबरों में जानकारी सामने आ रही है। अब आखिरकार शाओमी ने आने वाली नई शाओमी 13 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। शआओमी 13 सीरीज में स्टैंडर्ड Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। वहीं Xiaomi 13s Ultra को अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि शाओमी 13 सीरीज को MIUI 14 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। Xiaomi 1 दिसंबर को चीन में आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में नई शाओमी 13 सीरीज से पर्दा उठाएगी। आपको बताते हैं अब तक पता चली सारी जानकारी के बारे में…
Xiaomi 13 Launch Date confirmed
शाओमी के मुताबिक, चीन में 1 दिसंबर 2022 को एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह इवेंट शाम 4.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में शाओमी 13 सीरीज के अलावा Xiaomi Buds 4 को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Xiaomi 13 series के आधिकारिक प्रमोशनल पोस्टर के मुताबिक, शाओमी 13 सीरीज में दो नई डिवाइस होंगी। एक डिवाइस को फ्लैट पैनल के साथ लाया जाएगा जो शाओमी 13 हो सकता है। वहीं कर्व्ड डिस्प्ले के साथ शाओमी 13 प्रो को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शाओमी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि स्टैंडर्ड शाओमी 13 में फ्लैट OLED पैनल और 1.61 मिलीमीटर मोटाई वाले पतले बेज़ल दिए जाएंगे। इन दोनों ही फोन में मेटल फ्रेम के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
शाओमी 13 सीरीज के साथ कंपनी ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 से भी पर्दा उठाएगी। इसके अलावा शाओमी बड्स 4 को भी लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 13 specifications (शाओमी 13 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स)
- शाओमी 13 स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
- नई डिवाइस में कंपनी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दे सकती है।
- आने वाले शाओमी 13 डिवाइस में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। उम्मीद है कि फोन को अलग-अलग रैम व स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा।
- कैमरे की बात करें तो शाओमी 13 में 50MP सोनी IMX8-Series रियर कैमरा सेंसर होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आएगा।
- शाओमी 13 में 4700mAh की बटरी हो सकती है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
याद दिला दें कि दिसंबर 2021 में शाओमी ने Xiaomi 12x, Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro हैंडसेट लॉन्च किए थे। ऐसा लगता है कि इस साल शाओमी 12X के अपग्रेड वेरियंट को लॉन्च नहीं किया जाएगा। जैसा कि हमने पहले बताया कि आने वाली शाओमी 13 सीरीज में सिर्फ दो ही वेरियंट आएंगे।