Whatsapp में नोट्स बनाने, डॉक्यूमेंट और लिंक सेव करने के लिए ये है ट्रिक्स, दूसरों को नहीं भेजने पड़ेंगे संदेश
WhatsApp में जरूरी मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते हैं।

WhatsApp में बहुत से लोग महत्वपूर्ण मैसेज, जरूरी लिंक, इमेज या कोई डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए उन्हें अपने भाई या दोस्त को संदेश के रूप में भेज देते हैं, ताकि उन्हें जब जरूरत पड़े तो वे वहां से दोबारा प्राप्त कर सकें क्योंकि यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको खुद से चैट करने का विकल्प अपनाना होगा। आइये जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस।
WhatsApp में ऐसे करें खुद से चैट
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में खुद से चैटिंग करने के लिए दो प्रोसेस दिए गए हैं, जिनमें से पहला प्रोसेसर कंप्यूटर से पूरा होता है जबकि दूसरा प्रोसस मोबाइल फोन से कर सकते हैं। पहली प्रक्रिया में क्रोम ब्राउजर पर जाएं। इसके बाद एड्रेस बार में wa.me// टाइप कर दें फिर अपना कंट्री कोड (भारत का कंट्री कोड 91 है) डालकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। इसके बाद ब्राउजर में wa.me//91XXXXXXXXXX (एक्स के स्थान पर आपका मोबाइल नंबर होगा) कुछ इस तरह का लिखा नजर आएगा। अब सर्च करें या एंटर पर क्लिक कर दें।
इसके बाद ब्राउजर में डाउनलोड या व्हाट्सएप वेब लिखा मिलेगा। व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर खुद की चैटिंग खुली मिलेगी। इसके बाद Hi लिखकर मैसेज कर दें। अब आप अपने फोन में मौजूद व्हाट्सएप को खोलें, उसमें आपको खुद की चैटिंग नजर आने लगेगी।
WhatsApp: मोबाइल पर ऐसे बनाएं खुद का चैटिंग बॉक्स
WhatsApp में खुद का चैट बॉक्स तैयार करना का दूसरा तरीका मोबाइल का है। इसके लिए आपको किसी एक व्यक्ति के साथ ग्रुप बनाना होगा और ग्रुप बनने के बाद उस दूसरे कॉन्टैक्ट को ग्रुप से हटा दें। ऐसा करने से उस ग्रुप में सिर्फ आप बचेंगे और फिर उसका इस्तेमाल आप अपने महत्वपूर्ण मैसेज, जरूरी लिंक, इमेज या कोई डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए कर सकते हैं।
WhatsApp पर खर्च नहीं होगा ज्यादा डाटा
WhatsApp पर बहुत से फोटो और वीडियो दूसरों द्वारा भेजे जाते हैं और वह अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं, जिससे इंटरनेट डाटा की खपत होती है। लेकिन आप चाहें तो इसे बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर चैट में जाना होगा। हालांकि शुक्रवार देर रात को कुछ समय के लिए व्हाट्सऐप डाउन (WhatsApp Down) रहा था।