WhatsApp Message yourself Feature: Meta ने मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर जारी कर दिया है। Message Yourself Feature अब WhatsApp Users के लिए उपलब्ध है। नए फीचर के साथ यूजर्स खुद से ही चैट कर पाएंगे और नोट भेजने के अलावा रिमाइंडर भी क्रिएट कर सकेंगे। नए Message Yourself फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप में खुद को ही मैसेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल शेयर कर सकेंगे।
WhatsApp Message Yourself फीचर ऐंड्रॉयड व आईफोन स्मार्टफओन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी वॉट्सऐप यूजर के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। यानी अगर आपके फोन में अभी यह फीचर नहीं आया है तो आपको कुछ दिन का इंतजार करना पड़ा सकता है।
How to use the WhatsApp Message Yourself feature?
व्हाट्सऐप में Message Yourself Feature चलाने के लिए सबसे पहले अपडेट कर लें। Google Play Store या Apple App Store में जाकर व्हाट्सऐप को अपडेट किया जा सकता है।
इसके बाद व्हाट्सऐप खोलें और नई चैट में जाएं। और फिर आपको Contacts में अपना नंबर दिखने लगेगा।
इसके बाद अपना नंबर सिलेक्ट करें और फिर आप खुद को मैसेज कर सकते हैं।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपने साथ ही Notes भी शेयर कर सकते हैं और ऐप में ही दूसरी चैट से मल्टीमीडिया फाइल या मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके साथ ही वॉइस नोट रिकॉर्ड करके भेजना और व्हाट्सऐप से फोटो क्लिक कर खुद को भेजकर सेव भी किए जा सकते हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो व्हाट्सऐप को नोट-ऐप की तरह इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप को डेस्कटॉप और वेब पर इस्तेमाल भी किया जाता है और यूजर्स खुद को भेजे गए सारे मैसेज को सभी कनेक्टेड डिवाइस पर देख पाएंगे।
हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला था कि व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए voice Status, वेब पर वॉइस कॉलिंग (Voice Calls over the web) जैसे कई फीचर्स पर काम कर रहा है। इन सभी फीचर्स को जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।