इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने 50 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस ऑफर के तहत 31 अक्टूबर से पहले खरीदे गए फोन्स पर 100 रुपये या उससे ज्यादा का हर महीने रिचार्ज कराने पर 18 महीने तक 50 रुपये का टॉकटाइम मिलता रहेगा। इस ऑफर के तहत आने वाला लावा का सबसे सस्ता फीचर फोन Captain N1 829 रुपये का है।
इसके अलावा वोडाफोन itel के फोन्स पर भी ऐसा ही ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत आईटेल का फीचर फोन खरीदने पर वोडाफोन यूजर्स को 900 रुपये का फ्री टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है कि यूजर को हर महीने 100 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। तभी इस ऑफर का फायदा मिलेगा।
इससे हर महीने 50 रुपये का एक्सट्रा टॉकटाइम मिलेगा। भारत में आईटेल के फीचर फोन की कीमत 800 रुपये से शुरू होती है। कंपनी 800 रुपये के फोन पर भी 900 रुपये का टॉकटाइम देगी। यह ऑफर नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए है। यह ऑफर 25 अगस्त से शुरू हो गया है जो कि 31 अक्टूबर तक रहेगा।