Vodafone Idea (Vi) ने भारत में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नए प्लान का ऐलान कर दिया है। Vi का नया प्रीमियम प्लान डेटा, कॉल, SMS और अतिरिक्त बेनिफिट ऑफर करता है। इससे पहले कंपनी ने दिवाली के मौके पर तीन स्पेशल ऑफर का ऐलान किया था। लेटेस्ट वोडाफोन प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। आपको बताते हैं Vi के इस प्लान के बारे में सबकुछ…
Vi Rs 2,999 Plan Benefits (2999 रुपये वाला वोडाफोन आइडिया (Vi) प्लान)
वोडाफोन आइडिया (Vi) के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। Vi के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कुल 850GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा वोडाफोन का यह पैक 100 एसएमएस हर दिन ऑफर करता है। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 365 दिन है।
वोडाफोन आइडिया इस प्लान में अपने ग्राहकों को अतिरिक्त फायदे भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान को रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को Vi Movies & Vi TV ऐप का भी फ्री एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब है कि इस प्लान में Vi ग्राहकों को सभी प्रीमियम मूवी, ओरिजिनल, लाइव टीवी, न्यूज़ जैसे कॉन्टेन्ट का मुफ्त एक्सेस मिलेगा।
इसके अलावा, यूजर्स को Binge All Night बेनिफिट भी इस प्लान में ऑफर कयया जाता है जिसका मतलब है कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ग्राहक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते है। इसका फायदा ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए मिलेगा।
पैक में मिलने वाले 850GB डेटा के खत्म होने के बाद यूजर्स डेटा ऐड-ऑन प्लान ले सकते हैं। या फिर 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से डेटा इस्तेमाल करना होगा। प्लान में मिलने वाले 100 एसएमएसकी लिमिट खत्म होने के बाद Vi ग्राहकों को हर STD एसएमएस के लिए 1.5 रुपये देने होंगे।
बता दें कि दिवाली के मौके पर वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 1499 रुपये, 2899 रुपये और 3099 रुपये वाले तीन प्रीपेड प्लान पेश किए थे। 1,499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 6 महीने जबकि बाकी दोनों प्लान की वैलिडिटी एक साल है।