scorecardresearch

Vodafone Idea ने चुपचाप लॉन्च किया पूरे 30 दिन वाला रिचार्ज, 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल

Vodafone Idea ने 296 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को पूरे महीने भर की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Vi Recharge | Vodafone Idea | Vi 296 Rs Plan
वोडाफोन आइडिया के 296 रुपये वाले प्लान में 25 जीबी डेटा मिलता है।

Vodafone Idea 296 rupees plan launched: वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। Airtel और Reliance Jio की तरह वोडाफोन आइडिया 5G services ऑफर नहीं करती। लेकिन Vi अपने प्रीपेड सेगमेंट में लगातार बदलाव कर रही है। अब Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए पूरे 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करने वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। नए Vi प्लान (Vi Plan) की कीमत 296 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। बता दें कि Airtel और Reliance Jio के पास पहले से 296 रुपये की कीमत में रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं।

Vodafone-Idea Rs 296 Plan

वोडाफोन आइडिया के 296 रुपये वाले प्लान में 25GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इसके अलावा Vi के इस प्लान में अनललिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को Vi music and TV ऐप का एक्सेस फ्री मिलता है।

296 रुपये वाले प्रीपेड के अलावा वोडाफोन के वाले 30-31 दिन की वैलिडिटी वाले दो और रिचार्ज प्लान हैं।

195 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस 1 महीने के लिए मिलते हैं।

वहीं 319 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेटा हर दिन मिलता है। इस रिचार्ज पैक में 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। यह प्लान डेटा डिलाइट्स, वीकेंड डेटा रोलओवर फैसिलिटी, बिंज ऑल नाइट, Vi movies and TV ऐप एक्सेस और अतिरिक्त बेनिफिट 1 महीने के लिए मिलते हैं।

Reliance Jio Rs 296 Plan

रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्लान में 25 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन 30 दिनों के लिए मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्रीपेड पैक में JioCinema, JioSecurity और JioTV जैसे ऐप्स का एक्सेस फ्री मिलता है।

Airtel Rs 296 Plan

एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों के लिए 25GB डेटा ऑफर किया जाता है। एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री Wynk Music, Apollo 24|7 Circles और फ्री हैलो ट्यून्स एक्सेस 30 दिनों के लिए मिलते हैं।

Vodafone-Idea Vs Airtel Vs Reliance Jio: कौन दे रहा 296 रुपये में सबसे ज्यादा फायदे?
बता दें कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 296 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 30 दिनों के लिए 25GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, एयरटेल और जियो के प्लान में अतिरिक्त फायदे जैसे कैशबैक, Wynk Music ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है।

इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया के प्लान में 4G सर्विस ऑफर की जा रही है। वहीं एयरटेल और रिलायंस जियो के प्लान में 5G Services का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-03-2023 at 20:07 IST
अपडेट