Vodafone Idea 699 Plan, Vodafone Recharge Plan: क्या आपका भी Mobile Data जल्दी खत्म हो जाता है और प्लान के साथ मिलने वाले कम डेटा को लेकर परेशान हैं और अलग से डेटा एड-ऑन पैक भी नहीं डलवाना चाहते हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है।
अगर आप Vodafone आइडिया यूजर हैं तो बता दें की कंपनी के पास एक ऐसा शानदार प्लान है जो 700 रुपये से कम में आपको 300GB से अधिक डेटा प्रदान करता है। आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में जानकारी देते हैं।
Vi 699 Plan Details
699 रुपये वाले इस Vodafone Plan के साथ यूजर को किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस प्लान के साथ आपको हर रोज 4GB डेटा दिया जाएगा। बता दें की इस Vi Plan के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
मिलेगी इतने दिनों की वैलिडिटी
अब आप सोच रहे होंगे की इस प्लान के साथ आपको आखिर कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, बता दें की ये Vodafone प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगी। इसका मतलब ये हुआ की इस प्लान में आपको कुल 336GB डेटा मिलेगा।
ये है प्लान की खासियत
अब ये Vodafone Idea Plan वीकेंड रोलओवर स्कीम के साथ आ रहा है। इस स्कीम के तहत आपका सोमवार से शुक्रवार के बीच बचा हुआ डेटा आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढें- Oppo A33 2020 भारत में लॉन्च, मिलेगी 5000 mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा, कीमत 12 हजार से कम
Airtel 698 Plan
इसी प्राइस रेंज में एयरटेल के पास भी एक प्लान आता है और इसकी कीमत 698 रुपये है। इस प्लान के साथ हर रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है, इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है, इसका मतलब इस प्लान के साथ कुल 168GB डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days का आखिरी दिन, Apple के इस iPhone मॉडल पर है 24% की छूट, ऐसे होगी एक्सट्रा बचत
इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इस Airtel Plan के साथ Airtel Xstream Premium का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है।