Vodafone Plan: 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में हुआ बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स
Vodafone Prepaid Plans: वोडाफोन ने हाल ही में अपने vodafone 129 plan में बड़ा बदलाव किया है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Vodafone Plan में क्या बदलाव हुआ है।

Vodafone Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने हाल ही में अपने 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। याद करा दें कि वोडाफोन ने पिछले कुछ समय से अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 555 रुपये वाले प्लान में भी बड़ा बदलाव किया था और अब 129 रुपये वाले वोडाफोन प्लान को भी संशोधित किया गया है। आइए आपको 129 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के साथ-साथ प्लान में क्या बदलाव हुआ है इस बात की भी जानकारी मुहैया कराते हैं।
Vodafone 129 Plan Details: 129 रुपये वाले वोडाफोन प्लान को 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यूजर को इस प्लान के साथ 24 दिनों की वैधता मिलेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन का 129 रुपये वाला अपडेटेड प्लान अभी दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मुंबई सर्किल के लिए उपलब्ध है। राजस्थान सर्किल में वोडाफोन का यह प्लान 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
Vodafone 129 Plan Benefits: आइए अब आपको 129 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं। इस प्लान के साथ वोडाफोन यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा यूजर को 2GB डेटा के साथ 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) ऐप और ज़ी5 (ZEE5) सब्सक्रिप्शन का एक्सेस मिलता है।

Vodafone Recharge Plans: जानें, वोडाफोन प्लान के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)
याद करा दें कि हाल ही में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 499 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है। साथ ही 555 रुपये वाले वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ाया गया है। Vodafone 499 Plan के साथ यूजर को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का भी एक्सेस दिया जाता है।
555 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह वोडाफोन प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च हुआ था लेकिन अब यह प्लान अतिरिक्त वैधता के साथ आ रहा है, अगर आप भी इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Vodafone vs Airtel: 19 रुपये में किस कंपनी का प्लान है ज्यादा फायदेमंद, जानें
Redmi 8A Dual vs Redmi 8A: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये रेडमी स्मार्टफोन्स
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।