VLC Media Player In India Ban Removed: आखिरकार भारत में VLC Media Player से बैन हटा दिया गया है। इस मीडिया प्लेयरको इसी साल देश में बैन कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर पॉप्युलर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप को देश में उपलब्ध करा दिया गया है। यूजर्स को एक मैसेज के जरिए यह भेजकर बताया जा रहा है कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन्स (DoT) के दिशा-निर्देशों के तहत यह बैन हटाया गया है।
खबरें के मुताबिक, विभिन्न मंत्रालयों के साथ VLC अधिकारियों की बैठक के बाद देश में वेबसाइट से यह बैन हटा लिया गया है। हालांकि, फिलहाल मीडिया प्लेयर को अनब्लॉक करने की वजह सार्वजनिक नहीं की गई है।
VLC Media Player Ban Removed
बता दें कि इससे पहले Indian Express ने जानकारी दी थी कि VLC Media Player, देश में पहले बैन हो चुके ऐप के सर्वर से कम्युनिकेट कर रहा था और यूजर डेटा को एक ‘शत्रु देश’ को ट्रांसफर कर रहा था। इससे पहले आई रिपोर्ट में मंत्रालय को पता चला था कि VideoLan की वेबसाइट एक ऐप Onmyoji Arena के साथ ‘कम्युनिकेट’ कर रही है जो इसी साल फरवरी में MeitY (इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) द्वारा बैन किए गए 54 ऐप्स में शामिल है।
यूआरएल (url) videolan.org से VLC Media Player सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किया जा सकता था और इसे इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐक्ट (Information Technology Act.) के सेक्शन 69 (A) के तहत देश में ब्लॉक कर दिया गया था। इसके बाद देश में इस वेबसाइट का एक्सेस उपलब्ध नहीं था और ना ही यूजर्स अपने कंप्यूटर पर प्रोग्राम को डाउनलोड कर पा रहे थे। लेकिन VLC मोबाइल ऐप देश में पहले की तरह ही काम कर रहा था।
पिछले महीने, VideoLan ने एक लीगल नोटिस भेजकर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम से पूछा था कि देश में वेबसाइट को ब्लॉक क्यों किया गया है। इसके बाद भारत में Internet Freedom Foundation ने कंपनी की मदद की थी। IFF ने भी जून में एक RTI फाइल कर DoT से वेबसाइट को ब्लॉक किए जाने का कारण पूछा था। इसके बाद DoT ने इसे इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ट्रांसफर कर दिया था।
VLC Media Player के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी बैन हटाए जाने की जानकारी दी गई है। वेबसाइट अब भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध है।