Vivo Y35 5G launched: वीवो ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y35 5G लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट वाई-सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। वीवो वाई35 5जी एक मिड-रेंज फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है। Vivo के इस लेटेस्ट फोन में 5000mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर जैसी खासियतें दी गई हैं। जानें नए वीवो हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y35 5G Price
वीवो वाई35 5जी स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। 4 जीबी रैम वेरियंट का दाम 1199RMB (करीब 14,200 रुपये), 6 जीबी रैम वेरियंट का दाम 1399RMB (करीब 16,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम मॉडल 1499RMB (करीब 17700 रुपये) में आता है।
अभी वीवो का यह फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अभी भारत और ग्लोबल मार्केट में फोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Y35 5G Specifications
नए वीवो वाई35 5जी स्मार्टफोन में 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (1600 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। और स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच में सेल्फी सेंसर मिलता है।
लेटेस्ट Y-Series स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU मौजूद है। फोन में 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प फोन में मिलता है।
नए वीवो वाई35 5जी स्मार्टफोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और एलईडी फ्लैश दिया गया है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है।
Vivo Y35 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा फेस अनलॉक फीचर मिलते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आता है।
Y35 5G स्मार्टफोन में ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन का वज़न करीब 186 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.05 × 75.60 × 8.15 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।