scorecardresearch

Vivo Y33s भारत में आया, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी

vivo y33s price in india: वीवो ने भारत में नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जर, 50 मेगापिक्सल का कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

vivo y33 battery capacity, best vivo phone, top vivo mobiles
Vivo ने पेश किया नया फोन। (फोटोः अमेजन वेबसाइट)

Vivo Y33s price: Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y33s है। यह स्मार्टफोन अमेजन पर 17990 रुपये में लिस्टेड हो गया है। हालांकि लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।

20 हजार रुपये से कम में आने वाले इस फोन के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा। दरअसल, बाजार में 20 हजार रुपये से कम की रेंज में रेडमी, रियलमी और ओप्पो जैसे ब्रांड के कई अच्छे फोन मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट, 108 मेगापिक्सल का कैमरा और क्वाड कैमरा सेटअप तक मिलता है।

Vivo Y33s specifications

Vivo Y33s में 6.58 इंच का फुलएचजी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

Vivo Y33s feature

इसमें 8 जीबी रैम (+ 4जीबी रैम एक्सटेंडेड रैम) और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 1 टैराबाइट (1 टीबी) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 80 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।

Vivo Y33s battery

वीवो का यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी और 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 8.0 एमएम के साथ आता है।

Vivo Y33s camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। साथ ही यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-08-2021 at 13:39 IST