Vivo Y33s price: Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y33s है। यह स्मार्टफोन अमेजन पर 17990 रुपये में लिस्टेड हो गया है। हालांकि लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
20 हजार रुपये से कम में आने वाले इस फोन के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा। दरअसल, बाजार में 20 हजार रुपये से कम की रेंज में रेडमी, रियलमी और ओप्पो जैसे ब्रांड के कई अच्छे फोन मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट, 108 मेगापिक्सल का कैमरा और क्वाड कैमरा सेटअप तक मिलता है।
Vivo Y33s specifications
Vivo Y33s में 6.58 इंच का फुलएचजी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
Vivo Y33s feature
इसमें 8 जीबी रैम (+ 4जीबी रैम एक्सटेंडेड रैम) और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 1 टैराबाइट (1 टीबी) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 80 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।
Vivo Y33s battery
वीवो का यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी और 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 8.0 एमएम के साथ आता है।
Vivo Y33s camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। साथ ही यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।