Vivo Y21 Price: भारत में वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 10-15 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। डुअल सिम वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Price and availablity
Vivo Y21 को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जो 4जीबी +64 जीबी स्टोरेज का है और उसकी कीमत 13,990 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन डाइमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। साथ ही यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से खरीदा जा सकता है।
इस प्राइस सेगमेंट के साथ वीवो Y 21 स्मार्टफोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी F22 स्मार्टफोन से होगा, जो 12499 रुपये में मौजूद है। सैमसंग के इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और यह 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 दिया गया है।
Vivo Y 21 Specifications
Vivo Y 21 में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी 35 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम मिलती है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी विकल्प दिया गया है।
Vivo Y 21 एक डुअल सिम सपोर्ट फोन है। यह एंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आती है।
Vivo Y 21 camera
Vivo Y 21 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो F/2.2 अपर्चर के साथ आता है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है, जो f/.2 अपर्चर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।