Vivo Y100 launch in india: वीवो भारत में फरवरी 2023 में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Vivo Y100 कंपनी का नया फोन हो सकता है। खबरों के मुताबिक, Vivo Y56 के साथ वीवो वाई100 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा। एक लीक रिपोर्ट में आने वाले वीवो वाई100 की प्राइस रेंज और फीचर्स का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि वीवो Y100 को मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर और लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। जानें नए वीवो फोन के बारे में अब तक सामने आई सारी जानकारी…
91mobiles की एक रिपोर्ट में अपकमिंग Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशन्स और कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है। फोन को स्लिम डिजाइन और हल्की बॉडी के साथ लाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन को कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि दो कलर चेंजिंग वेरियंट वाला यह पहला वीवो फोन होगा। इससे पहले Vivo V23 Pro और Vivo V25P Pro को कलर-चेंजिंग डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन ये फोन सिंगल कलर वेरियंट में उपलब्ध थे।
Vivo Y100 price in India
कीमत की बात करें तो वीवो वाई100 को देश में 27,000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन हो सकता है कि वीवो के इस फोन को और कम कीमत पर देश में उपलब्ध कराया जाए। अगले महीने होने वाले लॉन्च के दौरान हैंडसेट की असली कीमत का पता चलेगा।
Vivo Y100 specifications
वीवो वाई100 स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले होने की खबरें हैं HDR10+ सपोर्ट करेगी। हालांकि, अभी तक फोन की डिस्प्ले का साइज़ पता नहीं चला है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट होने का भी पता चला है। वीवो के इस फोन में ARM माली-G68 MP4 GPU दिया जा सकता है। चिपसेट को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा।
कैमरे की बात करें तो Viv Y100 में OIS सपोर्ट के साथ 64MP रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि फोन में बढ़िया फोटोग्राफी की उम्मीद की जा सकती है। यह प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। आने वाले दिनों में वीवो वाई100 को लेकर और जानकारी मिलने की उम्मीद है।