Vivo X90 Series launch in global market: Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक, वीवो के इन दोनों फ्लैगशिप फोन के ग्लोबल वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। ऐसी खबरें थीं कि नवंबर 2022 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले इन Vivo फोन को ग्लोबल मार्केट में रिलीज नहीं किया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट में Vivo X90 Series की ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है।
Pricebaba की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vivo X90 सीरीज के प्री-ऑर्डर 27 जनवरी और 2 फरवरी के बीच शुरू हो जाएंगे। लीक पोस्टर से खुलासा होता है कि एक्स90 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में फरवरी में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Vivo X90 Series Details
वीवो एक्स90 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus लॉन्च किए थे। अब एक लेटेस्ट लीक से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और ग्लोबल वेरियंट की कीमत का पता चला है।
टिप्स्टर के मुताबिक, वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो के ग्लोबल वर्जन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 की जगह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया जाएगा। फिलहाल वीवो एक्स90 प्रो प्लस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो में 6.78 इंच 120 हर्ट्ज़ फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट IPX4 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है। इन फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीवो एक्स90 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं।
वीवो के इन दोनों फोन में Zeiss ब्रैंडिंग वाला 50MP प्राइमरी सेंसर मिलता है और इनमें Vivo V2 इमेजिंग चिप भी है। आगे की तरफ वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
आपते बता दें कि मलेशिया में 2 फरवरी से Vivo X90 और X90 Pro की बिक्री शुरू होगी। इन फोन की शुरुआती कीमत क्रमशः 3,699RM (करीब 69,221 रुपये) और 5,299RM (करीब 99,162 रुपये) होगी। अभी तक वीवो ने भारतीय मार्केट में वीवो एक्स90 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।