Vivo x60 5g price in india: वीवो ने भारत में इस साल वीवो एक्स 60 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इनमें से एक फोन वीवो एक्स 60 5जी है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Vivo X60 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर कीमत 34990 रुपये है। लेकिन आप चाहें तो इसे 2 हजार रुपये से कम की किस्तों में भी खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बड़े बैंक किस्तों का विकल्प दे रहे हैं।
एचडीएफबी बैंक के कार्ड की मदद से वीवो के इस स्मार्टफोन को 1,697 रुपये की EMI में खरीदा जा सकता है। यह किस्तें 24 महीने तक चलेंगी और इस पर यूजर्स को 15 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज देना होगा। यह फोन यूजर्स को 40718 रुपये में पड़ेगा, जिसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर है। आइये इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।
vivo x60 specification
vivo x60 के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस देता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोन अल्ट्रा स्लिम है और इसकी मोटाई 7.4 एमएम है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है।
vivo x60 camera
वीवो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे वीवो ने Zeiss के साथ मिलकर तैयार किया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और तीसरा कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है।