scorecardresearch

32MP फ्रंट कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग वाला Vivo V27e स्मार्टफोन लॉन्च, जानें दाम व फीचर्स

Vivo V27e को कंपनी ने Vivo V27 Pro, Vivo V27 के साथ लॉन्च किया।

Vivo | Vivo V27e Launch | Vivo V27e Price
वीवो वी27ई स्मार्टफोन लॉन्च

Vivo V27e Launched: वीवो ने भारत में अपनी V27 Series के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Vivo V27e स्मार्टफोन को देश में V27 और Vivo V27 Pro के साथ लॉन्च किया गया। लेकिन वीवो वी27ई को फिलहाल मलेशिया में ही रिलीज किया गया है। V27e में 6.62 इंच AMOLED डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स हैं। जानें नए वीवो वी27ई की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo V27e Features

वीवो वी27ई स्मार्टफोन की डिजाइन खूबसूरत है और मिड-रेंज के हिसाब से बढ़िया कही जा सकती है। हैंडसेट के रियर पैनल पर एक यूनीक डिजाइन मिलती है। रियर पैनल कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट नहीं करता है लेकिन फोन के तीनों कलर वेरियंट आकर्षक लगते हैं। बैक पैनल पर Aura Light है जो LED लाइट भी ऑफर करती है।

Vivo V27e में 6.62 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

वीवो वी27e को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FuntouchOS 13, हाइब्रिड ड्यूल सिम ट्रे, IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस व स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।

Vivo V27e Price

वीवो वी27ई स्मार्टफोन लैवेंडर पर्पल, ग्लोरी ब्लैक और लिवली ग्रीन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299RM (करीब 24,000 रुपये) है। यह डिवाइस मलेशिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-03-2023 at 12:15 IST