Vivo ने भारत में हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo V27 5G और Vivo V27 Pro 5G लॉन्च किए थे। वीवो वी27 प्रो 5जी स्मार्टफोन को देश में पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं वीवो वी27 स्मार्टफोन वीवो स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। अब गुरुवार (16 मार्च 2023) शाम 7.30 बजे से यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वीवो के इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo V27 5G Price in India, Pre-Order Offers
Vivo V27 5G में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। Vivo V27 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 36,999 रुपये में आता है। वीवो के इस फोन को HDFC बैंक, ICICI और कोटक बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 2500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
वीवो वी27 5G स्मार्टफोन को गुरुवार (16 मार्च 2023) शाम 7.30 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और Vivo Store से खरीदा जा सकेगा। डिवाइस को वीवो स्टोर से प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को Vivo XE710 ईयरफोन फ्री मिलेंगे।
Vivo V27 5G Specifications, Features
वीवो वी27 में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह फुल एचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफकेशन के साथ आती है और इस पर बीच में पंच होल दिया गया है।
वीवो के लेटेस्ट V-series स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में इंटिग्रेटेड Mali G610 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 12 GB तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है।
वीवो वी27 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766V सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के अलावा ऑरा लाइट फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
लेटेस्ट V-Series स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W FlashCharge सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है। फोन का वज़न 180 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 164.1 × 74.8 × 7.4mm है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, Glonass जैसे फीचर्स दिए गए हैं।