Vivo ने अपने रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर अपनी V और Y-Series के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। देश में सबसे ज्यादा पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रैंड में शामिल वीवो ने Vivo Republic Day Offer सेल का ऐलान किया है। चीनी कंपनी इस सेल में Vivo V25, V25 Pro, Y35 और Y75 पर डील व डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हम आपको बता रहे हैं प्रीमियम वीवो वी25 सीरीज और वाई 35 व वाई75 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Republic Day Offers
Vivo Y25 Pro Offer Price
वीवो रिपब्लिक डे ऑफर को देश में लाइव कर दिया गया है। देश में बड़े ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर इन ऑफर्स का फायदा 31 जनवरी 2023 तक लिया जा सकता है। ऑफर के तहत यूजर्स Vivo V25 Pro को बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 2,500 रुपये तक छूट पा सकते हैं। यह ऑफर दोनों स्टोरेज वेरियंट पर उपलब्ध है। ग्राहक ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड EMI और कोटक क्रेडिट कार्ड के साथ इन ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
Vivo Y25 Offer Price
बता दें कि वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन देश में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ था। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 35,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
बात करें स्टैंडर्ड वी25 5जी की तो वीवो के इस स्टैडर्ड वेरियंट को ICICI, SBI क्रेडिट कार्ड EMI और दूसरे बैंक कार्ड ऑफर के साथ 2000 रुपये कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है।
Vivo V25 Series की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में कलर-चेंजिंग बैक पैनल मिलता है। फोन में दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस मिलती है।
Vivo Y75 Series Offer Price
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को ICICI क्रेडिट/डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड EMI और दूसरे बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 1,500 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस 5G स्मार्टफोन को देश में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 21,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। vivo Y75 series में बढ़िया और मजबूत डिजाइन के साथ हाई-डेफिनिशन कैमरा दिया गया है।
Vivo Y75 4G को देश में 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हाल ही में फोन की कीमत में कंपनी ने कटौती की थी और फिलहाल यह 19,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ICICI क्रेडिट/डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड EMI और दूसरे बैंक कार्ड के साथ लेने पर 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा।
Vivo Y35 5G Offer Price
इसके अलावा Vivo Y35 5G इस लिस्ट में उपलब्ध सबसे किफायती स्मार्टफोन है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 18,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन डिवाइस को बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये कैशबैक पर लिया जा सकता है। वीवो वाई35 एक स्लिम फोन है जिसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।