Vi Recharge Plan: जैसा की हम सभी जानते हैं की Dream 11 IPL 2020 चल रहा है और ऐसे में मोबाइल पर IPL Matches देखने वाले यूज़र्स ऐसे प्लान तलाश रहे हैं जो हर रोज ज्यादा डेटा प्रदान करें। यदि आप वीआई (Vodafone Idea) यूज़र हैं और 300 रुपये से कम बजट में प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। आपको एक ऐसे ही Vi Plan के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। साथ ही इस प्लान की कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में भी बताएंगे।
Vi 299 Plan
299 रुपये वाले इस Vodafone Idea प्लान के साथ यूज़र्स को हर रोज 4GB डेटा दिया जाता है। इतना ही नहीं, किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे।
मिलेगी इतने दिनों की वैलिडिटी
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये Vi Plan 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है तो इसका मतलब इस प्लान में कुल 112GB डेटा यूज़र्स को ऑफर किया जा रहा है।
वैसे तो इस प्लान में पहले हर दिन 2GB डेटा दिया जाता था लेकिन Double Data Offer के तहत यूज़र्स को हर रोज 2 जीबी एक्सट्रा डेटा ऑफर कर रहा है।
अन्य बेनिफिट्स
इस प्लान के साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं, MPL पर अपने पसंदीदा गेम को खेलने के लिए 125 रुपये का सुनिश्चित बोनस कैश दिया जाता है। हर दिन Zomato पर फूड ऑर्डर करने पर फ्लैट 75 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Vi 299 Plan के बारे में जानें विस्तार से (फोटो- Vi/Vodafone Idea)
याद करा दें की हाल ही में Vi (Vodafone Idea) ने कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स उतारे हैं जो एक साल के लिए फ्री ज़ी5 मेंबरशिप का एक्सेस दे रहे हैं। कौन-कौन से हैं ये प्लान्स और इन प्लान्स के साथ कौन-कौन से बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं, यदि जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।