बात जब मोबाइल फोन की तो हममें से अधिकतर लोग डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी को सबसे ज्यादा जरूरी मानते हैं। कई लोगों की पहली चॉइस दमदार और बड़ी क्षमता वाली बैटरी होती है। अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो बजट दाम में पावरफुल बैटरी के साथ आता हो तो आज हम आपको कुछ ऑप्शन बताएंगे। जानिए सैमसंग, शाओमी और मोटोरोला के उन फोन्स के बारे में जो 6000mAh की बैटरी के साथ आते हैं।
Moto G40 Fusion: 14,499 रुपये
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट को TurboPower 20W चार्जिंग फीचर के साथ मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। मोटो के इस फोन में 6.8 इंच की स्क्रीन मिलती है।
Samsung Galaxy F62: 24,998 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है। यानी आप अपने फोन से दूसरी डिवाइसेज को कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं। गैलेक्सी एफ62 में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में सैमसंग एक्सीनॉस 9 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरे हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है।
Xiaomi Redmi 9 Power: 12184 रुपये
शाओमी रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। रेडमी 9 पावर में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी के इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 6.53 इंच की स्क्रीन दी गई है।