ये हैं फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस टॉप 5 सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 3999 रुपए से शुरू
स्मार्टफोन की दिक्कत है कि इसकी बैटरी एक या दो दिन से ज्यादा नहीं टिक पाती है।

मोबाइल निर्माता कंपनी लगातार अपनी तकनीक में इजाफा कर रही हैं, ताकि ग्राहक को उनकी कंपनी के फोन में अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। स्मार्टफोन की दिक्कत है कि इसकी बैटरी एक या दो दिन से ज्यादा नहीं टिक पाती है। ऐसे में कंपनियों का ज्यादा ध्यान बैटरी परफॉरमेंस सुधारने पर लगा है। मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप सुधारने में बहुत बड़ी सफलता तो नहीं मिल सकी है, लेकिन इसके चार्जिंग के तरीके में काफी कुछ बदला जा चुका है। लगभग सभी हाईएंड और मिड रेंज स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा रहा है। हालांकि इस फीचर का लाभ आप कम कीमत वाले स्मार्टफोन में भी ले सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही 5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 3999 रुपए से शुरू होती है और वह क्विक चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
1. Motorola Moto G4 Play
मोटोरोला जी4 प्ले स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
इसमें 1.4 गीगा हर्ट्ज का 64 बिट स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
इसमें 2800 mAh बैटरी और क्विक चार्ज फीचर है।
फोन की कीमत 7999 रुपए है।

2. iVooMi ME1
स्मार्टफोन में 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दी गई है।
यह 4जी VoLTE से लैस डुअल सिम स्मार्टफोन है।
फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
इसमें 3000 mAh बैटरी और क्विक चार्ज फीचर है।
फोन की कीमत 3999 रुपए है।
3. iVooMi iV505
स्मार्टफोन में 5 इंच qHD IPS की डिस्प्ले दी गई है।
फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर है और यह 4G VoLTE से लैस डुअल सिम स्मार्टफोन है।
फोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
इसमें 3000 mAh बैटरी और Fast Charging फीचर है।
फोन की कीमत 4,099 रुपए

4. iVOOMi ME1 Plus
स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
इसमें 1.2GHz का प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
यह 4जी VoLTE से लैस डुअल सिम स्मार्टफोन है।
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
इसमें 3000mAh बैटरी और Fast charge 2.0 फीचर दिया गया है।
फोन की कीमत 4999 रुपए है।

5. Videocon Cube 3
स्मार्टफोन में 5 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।
इसमें 1.3GHz का 64 बिट क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
इसमें 3000mAH mAh बैटरी और क्विक चार्ज फीचर है।
फोन की कीमत 6,490 रुपए है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।