4G feature phone under: बाजार में ढेरों फीचर फोन मौजूद हैं, जिन्हें हम कीपैड मोबाइल, बेसिक मोबाइल और बटन्स वाले फोन के नाम से जानते हैं। लेकिन सभी में सीमित फीचर और 2 जी स्पीड होती है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 4G फीचर फोन के बारे में।
ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इंडिया और ऑफलाइन मार्केट से इन 4जी फोन को खरीदा जा सकता है। जबकि आईटेल ने बीते सप्ताह ही नया 4जी फोन लॉन्च किया है। इस सेगमेंट के फोन में व्हाट्सएप, यूट्यूब और वाईफाई हॉटस्पॉट को चलाया जा सकेगा। आइये जानते हैं इनके फीचर्स व डिजाइन के बारे में।
4g feature phone with whatsapp
सबसे पहले बात करते हैं, सबसे सस्ते 4G फोन की, जिसका नाम जियोफोन है। इस फोन की कीमत 1499 रुपये है, जिसमें एक डिवाइस और एक साल तक अनलिमिटेड कॉल व डाटा मिलता है। रिलायंस जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब को 4G स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसमें 512 एमबी रैम है और यह दो कैमरे के साथ आता है। इसमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा फ्रंट पर है जो 0.3 मेगापिक्सल का है। इस कीमत मे एक साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है और इसमें एक साल तक अनलिमिटेड कॉल और डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
4g feature phone with hotspot in india
Itel Magic2 4G को भारत में बीते सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से 2249 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक 4जी फोन है और इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट दिया गया है। इसमें 64 एमबी रैम और 128 एमबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 64 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा और 1900 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
Nokia 215 4G DS 2020
अगर आप नोकिया का 4जी फीचर खोज रहे हैं, तो इसके लिए आपको 2500 रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे। नोकिया का यह 4जी फोवन 3199 रुपये में आता है। इस फोम में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 64 एमबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 32 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 1150 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।