Top 3 Bestseller Smartphones on Amazon: स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Amazon India पर कंपनी ने टॉप-3 बेस्टसेलर स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है। Amazon पर टॉप-3 फोन की लिस्ट में Realme Narzo 50i, Redmi A1 और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G शामिल हैं। हम आपको बता रहे हैं टॉप-3 बेस्टसेलर फोन के फीचर्स, कीमत व ऑफर्स के बारे में सबकुछ…
Realme Narzo 50i
रियलमी नार्ज़ो 50i में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल AI सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो अल्ट्रा सेविंग मोड सपोर्ट करती है। रियलमी का यह फोन पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
रियलमी नार्ज़ो 50i स्मार्टफोन को 7,100 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ लेने का मौका है। फोन को 1,250 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। हैंडसेट लेने पर 6 महीने के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।
Redmi A1: 6,799 रुपये
रेडमी ए1 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में एचडी+ स्क्रैच रेजिस्टेंट डिस्प्ले मौजूद है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी ए1 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W इन-बॉक्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध है।
रेडमी ए1 स्मार्टफोन 6,400 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के फायदे पर लिया जा सकता है। फोन को 1,133 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट लेने पर 6 महीने के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: 18,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 6.59 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है। वनप्लस ने डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ऐमजॉन से स्मार्टफोन को लेने पर 13,350 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलेगा। ऐमजॉन से हैंडसेट को 3167 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।