Tecno Spark Go 2023 Launched in india: Tecno ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark Go (2023) कंपनी की Spark Series का नया हैंडसेट है और एंट्री-लेवल सेगमेंट में आता है। टेक्नो स्पार्क गो (2023) पिछले साल लॉन्च हुए टेक्नो स्पार्क गो 2022 का अपग्रेड वेरियंट है। नए स्पार्क गो 2023 में 64GB तक स्टोरेज, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हम आपको बता रहे हैं नए टेक्नो स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Tecno Spark Go 2023 Price in india
टेक्नो स्पार्क गो 2023 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। स्पार्क गो 2023 को देश में तीन स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,999 रुपये है। जबकि 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम का पता अभी नहीं चला है। हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है।
Tecno Spark Go 2023 Specifications
टेक्नो स्पार्क गो 2023 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और इसमें बैक पैनल पर बड़ा कैमरा आइलैंड दिया गया है। फोन को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ उपलब्ध कराय गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्जमें फोन से 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।
Tecno Spark Go 2023 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा HDR सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा Time Lapse, AI Scene Detection जैसे मोड भी कैमरा में हैं। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है।
टेक्नो स्पार्क गो 2023 में 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में फ्रंट कैमरे पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में एचडी+ रेजॉलूशन और स्टैंडर्ड 50 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में रियर पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में अपर्चर एफ/1.85 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ QVGA लेंस दिए गए हैं। फोन में एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
Spark Go 2023 में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12.0 के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 163.86 x 75.51 x 8.9 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन IPX2 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट रेजिस्टेंस है।
Poco C50 और Redmi A1 से मिलेगी टक्कर
टेक्नो के इस नए बजट फोन को पोको सी50 स्मार्टफोन और रेडमी ए1 से टक्कर मिलेगी। बता दें कि पोको सी50 को देश में 7,299 रुपये बकि रेडमी ए1 को 5,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।