Tecno आज आधिकारिक तौर पर भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लेकिन नए Tecno Spark 9 को लॉन्च से पहले ही ऐमजॉन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन के लिए बनी माइक्रोसाइट से कीमत का भी खुलासा हो गया है। टेक्नो स्पार्क 9 को देश में 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी द्वारा ऑफिशल लॉन्च के दौरान डिवाइस से जुड़ी और जानकारी का खुलासा किया जाएगा। इसके अलावा रैम और स्टोरेज के आधार पर हैंडसेट के और भी वेरियंट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। खास बात है कि 10000 रुपये से कम में फोन 6 जीबी रैम और 5 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है।
टेक्नो ने फोन से जुड़े और स्पेसिफिकेशन्स व जानकारी का भी खुलासा किया है। फोन में 11 जीबी रैम सपोर्ट के अलावा 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलेगी। फोन को इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Tecno Spark 9 Specifications
टेक्नो स्पार्क 9 में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट दिया जाएगा। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कस्टम स्किन के साथ लाया जाएगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी होगी। टेक्नो स्पार्क 9 में DTS पावर्ड स्पीकर्स मिलेंगे।
कैमरे की बात करें तो टेक्नो स्पार्क 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में रियर पर दो सेंसर और एक डमी सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। टेक्नो ने फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच दी गई है।
गौर करने वाली बात है कि टेक्नो स्पार्क 9 के लॉन्च में कुछ घंटे बाकी हैं। और कंपनी द्वारा फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की सारी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा सेल से जुड़ी जानकारी भी कंपनी साझा करेगी। हैंडसेट की बिक्री Prime Day Sale में शुरू किए जाने की उम्मीद है।