Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन को बीते महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब चीनी कंपनी अपने इस बजट मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

टेक्नो ने जानकारी दी है कि वह अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन टेक्नो स्पार्क 7 प्रो को भारत में 25 मई को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को भी टेक्नो स्पार्क 7 की तरह ईकॉमर्स साइट अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा, हालांकि इस फोन की भारत में कीमत क्या होगी, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Tecno Spark 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

टेक्नो स्पार्क 7 प्रो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है, उसके मुताबिक, इसमें 6.6 इंच का एलसीडी स्क्रीन दिया है, जो 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह एक फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें पंच होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा होगा।

Tecno Spark 7 Pro के फीचर्स

टेक्नो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड HiOS 7.5 पर काम करता है। साथ ही इसमें हेलियो जी 80 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।

Tecno Spark 7 Pro में है 5000mAh की बैटरी

टेक्नो स्पार्क 7 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, 10 वाट के चार्जर के साथ आती है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह एक 4जी VoLTE फोन है।

Tecno Spark 7 Pro का कैमरा सेटअप

टेक्नो स्पार्क 7 प्रो के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। एक डेप्थ लेंस है और एक एआई सेंसर दिया गया है।