Tecno Spark 5 Pro भारत में लॉन्च, चार रियर कैमरे वाले इस फोन में हैं कई खासियतें, जानें कीमत
smartphones under 15000, Tecno Spark 5 Pro Price: टेक्नो स्पार्क 5 प्रो भारत में लॉन्च। जानें, Tecno Mobile की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Tecno Spark 5 Pro Price, new smartphone 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में अपने latest smartphone टेक्नो स्पार्क 5 प्रो को लॉन्च कर दिया है। ये मई में लॉन्च हुए Tecno Spark 5 का थोड़ा प्रीमियम वेरिएंट है। 5,000 mAh battery वाले इस फोन के बेस्ट फीचर्स और कीमत के बारे में आइए आपको जानकारी देते हैं।
Tecno Spark 5 Pro specifications
सॉफ्टवेयर: टेक्नो स्पार्क 5 प्रो एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित HiOS पर चलता है।
डिस्प्ले: फोन में 6.6 इंच एचडी+(720×1,600 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.2 प्रतिशत है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता: फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है।
कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ओटीजी सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Tecno Spark 5 Pro Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा 16MP का है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 2MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और एआई शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।
Tecno Spark 5 Pro Price in India
टेक्नो स्पार्क 5 प्रो के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,499 रुपये तय किया गया है। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, आइस जेडाइट, स्पार्क ऑरेंज, सीबेड ब्लू और क्लाउड व्हाइट।\
Lava Z61 Pro vs Realme C2: जानें, कौन सा बजट स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार
भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Realme 6i, कीमत होगी 15 हजार से कम