Tecno ने अपनी Pova-Series में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Tecno Pova Neo 2 स्मार्टफोन कंपनी का नया फोन है और इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। टेक्नो पोवा नियो 2 स्मार्टफोन को अभी रूस में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 90 हर्ट़्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही भारत में टेक्नो ने Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन उपलब्ध कराया था। आपको बताते हैं नए पोवा नियो 2 में क्या-कुछ खास है।
Tecno Pova Neo 2 Price
टेक्नो पोवा नियो 2 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रूसी रूबल (करीब 17,000 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,990 रूसी रूबल (करीब 20,000 रुपये) है। स्मार्टफोन की बिक्री 3 अक्टूबर से रूस में शुरू होगी। टेक्नो का यह फोन ब्लैक, ग्रे और ब्लू कललर में आता है। फिलहाल दूसरे बाजारों में टेक्नो के इस नए फोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Tecno Pova Neo 2 Specifications
टेक्नो पोवा नियो 2 में 6.82 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और डिस्प्ले पर पंच होल नॉच मिलती है। लेटेस्ट पोवा सीरीज स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में माली G52 GPU मिलता है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
नई पोवा सीरिज के इस स्मार्टफोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। टेक्नो पोवा नियो 2 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। पोवा सीरीज के इस नए हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 7000mAh की बैटरी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
टेक्नो पोवा नियो 2 में डॉल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है। हैंडसेट में साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 170.86 × 77.79 × 9.63 मिलीमीटर है। टेक्नो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आता है।