Tecno अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 के लॉन्च के लिए तैयार है। टेक्नो फैंटम एक्स2 को 7 दिसंबर 2022 को दुबई में ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, नया टेक्नो फोन कंपनी के पिछले हैंडसेट Tecno Phantom X का अपग्रेड वेरियंट होगा।
अब टेक्नो फैंटम एक्स2 के लॉन्च से पहले, कंपनी ने कुछ टीजर इमेज शेयर की हैं। इन तस्वीरों से हैंडसेट के मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।
Tecno Phantom X2 Specifications Leaked
टेक्नो फैंटम एक्स2 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हैंडसेट में कैमरा मॉड्यूल के लिए 2.5 लार्ज ऐंगल हाइब्रिड स्टेबिलाइज़ेशन होने का भी पता चला है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर वाला यह इंडस्ट्री का पहला फोन है।
खुलासा हुआ है कि कम रोशनी में डिवाइस से बेहतर क्वॉलिटी की फोटोग्राफी की जा सकेगी। इसके अलावा, कंपनी ने जानकारी दी है कि आने वाले Tecno Phantom X2 में 4K Eagle Eye Lens टेक्नोलॉजी मिलेगी और लॉन्च इवेंट के बारे में इससे जुड़ी और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
TechArena24 ने फोन की डिजाइन भी पोस्ट की है लेकिन हमारा कहना है कि इस जानकारी पर पूरी तरह भरोसा ना करें।
लीक और रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno Phantom X2 स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन मिलेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ के साथ आता है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की खबरें हैं। फोन में अल्ट्रावाइड और मैक्रो लेंस होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
डिवाइस में 5100mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगी। Tecno Phantom X2 में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।