Tecno Phantom X2 Pro launch in india: Tecno ने दिसंबर 2022 में Phantom X2 और Phantom X2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। टेक्नो फैंटम एक्स2 भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है और अब टेक्नो ने पुष्टि कर दी है कि टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो भी भारत में एंट्री करने वाला है। टेक्नो के आने वाले फोन के प्री-ऑर्डर देश में 17 जनवरी से शुरू होंगे। टेक्नो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जानकारी को साझा किया। आपतो बताते हैं आने वाले टेक्नो स्मार्टफोन के ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्री-ऑर्डर डिटेल के बारे में सबकुछ…
Tecno Phantom X2 Pro Pre-order
टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर 17 जनवरी से शुरू होंगे। कंपनी ने अभी भारत में फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा पुराने फोन के बदले नया फोन लेने पर 5000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
कंपनी ने जानकारी दी है कि टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो स्मार्टफोन प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 12 महीने की Amazon Prime मेंबरशिप मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा टेक्नो पहले 600 ग्राहकों को एक प्रीमियम बिजनस गिफ्ट बॉक्स भी फ्री देगी। कंपनी 50 लकी ग्राहकों को फैंटम एक्स3 पर फ्री अपग्रेड की सुविधा भी देगी।
Tecno Phantom X2 Pro Specifications
टेक्नो के लेटेस्ट टेक्नो फ्लैगशिप फोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले ऑफर करती है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिसप्ले पर पंच-होल नॉच मौजूद है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
फैंटम एक्स2 प्रो में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोससेर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G710 GPU मौजूद है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12 के साथ आता है। टेक्नो के फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है।
Tecno Phantom X2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 सेंसर भी दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस मिलता है। टेक्नो के इस हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो मार्स औरेंज और स्टारडस्ट ग्रे कलर में आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.61 x 72.65 x 8.95 mm है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, NFC, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।