Tecno भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टेक्नो के इस फोन में कैमॉन 19 प्रो वाले ही स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन होगी। लेकिन Mondrian एडिशन स्मार्टफोन में कंपनी ने polychromatic photoisomer टेक्नोलॉजी दी है, जिससे सूरज की रोशनी में फोन का कलर बदलता है। वीवो पिछले कुछ महीनों से अपने स्मार्टफोन में यह टेक्नोलॉजी दे रही है।
टेक्नो ने फिलहाल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि इसी महीने नए टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन से पर्दा उठाया जाएगा।
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में ओरिजिनल टेक्नो कैमॉन 19 प्रो वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है। टेक्नो कैमॉन 19 प्रो को पिछले महीने ही देश में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने एक यूट्यू वीडियो जारी कर आने वाले हैंडसेट की डिजाइन का खुलासा कर दिया है।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition में रियर पैनल पर मल्टीपल रेक्टांगुलर ब्लॉक देखे जा सकते हैं। सामान्य परिस्थितियों में फोन का बैक पैनल व्हाइट रहता है लेकिन सूरज की रोशनी पड़ते ही बैक पैनल कलर बदल देता है। लेकिन वीवो वी25 प्रो से अलग कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में धूप पड़ने पर मल्टीपल कलर दिखते हैं। फोन की ओवरऑल डिजाइन काफी प्रीमियम और बढ़िया लग रही है।
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Specifications
टेक्नो कैमॉन 19 प्रो Mondrian Edition में 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन हो सकती है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो कैमॉन 19 प्रो में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होने की उम्मीद है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेगा। बात करें फ्रंट पैनल की तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
कैमॉन 19 प्रो Mondrian edition को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आएगा।