Tecno Spark 8P स्मार्टफोन की कीमतें लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हो गई हैं। टिप्सटर पारस गुगलानी ने ट्वीट कर कहा कि टेक्नो स्पार्क 8पी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर ने फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स भी लीक किए हैं। टेक्नो स्पार्क 8पी में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर भी दिया जा सकता है। टेक्नो स्पार्क 8पी को पिछले साल नवंबर में फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है।
Nothing Phone 1
Nothing Phone 1 को लॉन्च होने में हफ्तेभर से कम समय बचा है। अब कंपनी ने फोन के स्पेसिफकेशन्स और टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। अब पता चला है कि नथिंग फोन 1 में अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बता दें कि हाल ही में Nothing ने खुलासा किया था कि स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगी। लंदन की यह कंपनी पहले ही बता चुकी है कि फोन को स्नैपड्रैगन 778+ प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा।
Nothing TikTok के हवाले से टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि नथिंग फोन 1 में सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलने की भी जानकारी दी। रिपोर्ट से पता चला है कि हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर होगा। नथिंग ने यह पहले ही पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 788+ प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन को भारत में ही मैन्युफैक्चरक किए जाने की पुष्टि भी हो चुकी है।