Tata Sky ग्राहकों को दे रहा 246 रुपए का कैशबैक, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा
नए ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को रजिस्टर्ड लोकल डीलर से नया कनेक्शन लेना होगा। कनेक्शन भुगतान के 15 मिनट बाद ग्राहक को नई कस्टमर आईडी से कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।

डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर हाजिर हुआ है। कंपनी का कहना है कि नया कनेक्शन लेने पर अगर यह 6 घंटे के भीतर चालू नहीं होता है कि कंपनी ग्राहकों को 246 रुपए का कैशबैक देगी। ड्रीम डीटीएच ने अपनी रिपोर्ट में इस ऑफर की जानकारी दी है।
मौजूदा ऑफर अभी जम्मू और लखनऊ में लागू है जिसके भविष्य में अन्य शहरों में भी विस्तार होने की उम्मीद है। नए ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को रजिस्टर्ड लोकल डीलर से नया कनेक्शन लेना होगा। कनेक्शन भुगतान के 15 मिनट बाद ग्राहक को नई कस्टमर आईडी से कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
इसके बाद ग्राहक को चाहिए कि वह अपनी सुविधानुसार एक माह या अधिक का रिचार्ज कराए, इसके बाद एक और कन्फर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। फिर दो घंटे से भी कम समय में ग्राहकों को नए कनेक्शन की पुष्टि के लिए एक फोन आएगा।
उल्लेखनीय है कि डीटीएच ऑपरेटर का दावा है कि नए कनेक्शन के पूरे प्रोसेस में महज छह घंटे का समय लगेगा, अगर इससे ज्यादा वक्त लगता है कि तो ग्राहकों को 246 रुपए कैशबैक दिया जाएगा। मौजूदा ऑफर 31 अक्टूबर तक है।
यहां ग्राहकों के लिए जानना जरूरी है कि ऑफर का लाभ उठाने के लिए नया कनेक्शन लेने के बाद रिचार्ज शाम 6:15 बजे से पहले करा लेना जरूरी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।