Sony Xperia Pro लॉन्च, इसमें है 5G, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 4K HDR डिस्प्ले, जानें कीमत
सोनी ने आखिरकार अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia Pro लॉन्च कर दिया है। इसमें 5G सपोर्ट, क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 865 और 4K HDR डिस्प्ले दी है।

Sony Xperia Pro launched: सोनी ने आखिरकार अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डीएसएलआर कैमरे में डबल मॉनिटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिसके लिए कंपनी ने माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट दिया है। साथ ही इसमें 5G सपोर्ट, क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 865 और 4K HDR डिस्प्ले दी है।
सोनी एक्सपीरिया प्रो की कीमत
सोनी एक्सपीरिया प्रो की कीमत 2499 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.82 लाख रुपये) है। अभी यह स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि अन्य दूसरे देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इससे पहले Xperia 1 II फोन लॉन्च किया था, जो इस फोन के काफी मिलती जुलता है।
Sony Xperia Pro स्पेसिफिकेशन
Sony Xperia Pro में 6.5 इंच का 4K (4 हजार रेजोल्यूशन) एचडीआर ओएलईडी डिस्पले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,644×3,840 पिक्सल है। कंपनी ने इस स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज पर काम करता है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।
Sony Xperia Pro अन्य फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो एक्सपीरिया एडेप्टिव चार्जिंग और यूएसबी पावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 5G और 4G एलटीई का सपोर्ट दिया गया है। इसमें वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट भी मौजूद है। इसमें आईपी68 सर्टिफाइड रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है।
Sony Xperia Pro कैमरा
सोनी एक्सपीरिया प्रो के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो Exmor RS मोबाइल सेंसर है और इसमें f/1.7 लेंस दिया गया है। अन्य दो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.0 का लेंस है।